काठमांडू, अर्थमन्त्री प्रकाशशरण महत ने कहा कि प्रधानमन्त्री पुष्पकमल दाहाल के साथ अच्छा समन्वय हो रहा है । उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री के साथ अर्थमन्त्री का सम्बन्ध अच्छा नहीं है इसतरह का जो प्रचार किया जा रहा है उसपर आपत्ति जताई है । शुक्रवार की सुबह मन्त्रालय में पत्रकार सम्मेलन करते हुए मन्त्री महत ने यह बातें कही । उन्होंने कहा कि प्रधानमन्त्री और मंत्रियों के साथ समन्वय में किसी तरह की कोई समस्या नहीं है ।
‘कहीं–कहीं से खबर आ रही है कि अर्थमन्त्री ने बजट में कटौती की , उसमें प्रधानमन्त्री की भी सहमति नहीं है । प्रधानमन्त्री और अर्थमन्त्री बीच में विवाद है कहकर प्रचार किया गया है । उन्होंने कहा कि ‘पता नहीं किसने इस तरह का भ्रमपूर्ण प्रचार कर दिया है ? मैं स्वयं अचम्मित हूँ । वास्तव में प्रधानमन्त्री के साथ किसी तरह का कोई वादविवाद नहीं है ।