काठमांडू,  नेपाली कांग्रेस की जारी महासमिति बैठक में सनातन हिन्दूराष्ट्र नेपाल स्थापना महाअभियान के लिए लगभग ९ सौ प्रतिनिधि ने हस्ताक्षर कर लिया है ।
गोदावरी स्थित महासमिति की बैठक स्थल के प्रवेश द्वार में रखे गए हस्ताक्षर संकलन कक्ष में अभी तक केन्द्रीय सदस्य और महासमिति सदस्य करके लगभग ९ सौ लोगों ने हस्ताक्षर कर इस अभियान में अपनी संलग्नता बताई है ।
पूर्वमहामन्त्री तथा केन्द्रीय सदस्य डॉ. शशांक कोइराला, पूर्वसभामुख तारानाथ रानाभाट आदि ने भी हस्ताक्षर किया है । कांग्रेस में पिछले समय में हिन्दू राष्ट्र को एजेण्डा बनाने के लिए दबाब बढ़ता जा रहा है ।

यो खबर पढेर तपाईलाई कस्तो महसुस भयो ?
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0
+1
0